Suraj will bring IPO

Thursday 27th July, 2023

Article Details
  • View Image
  • View PDF
  • View Text

आईपीओ लाएगी सूरज नई दिल्‍ली रियल एस्टेट कंपनी सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने सेबी के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए नए सिरे से दस्तावेज जमा कराए हैं कंपनी का इरादा आईपीओ से 400 करोड़ रुपए जुठाने का है इससे पहले मुंबई की इस रियल्टी कंपनी ने मार्च, 2022 में आईपीओ के लिए दस्तावेजों का मसौदा दाखिल किया था जमा कराए गए आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी इस निर्गम के तहत 400 करोड़ रु पये के नए शेयर जारी करेगी इसमें बिक्री पेशकश का कोई प्रस्ताव नहीं है