सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने आइईपीओ दस्तावेज जमा कराए नई दिल्ली रियल एस्टेट कंपनी सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेवी ) के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम ( आईपीओ ) के लिए नए सिरे से शुरुआती दस्तावेज जमा कराए है कंपनी का इरादा आईपीओ से 400 करोड़ सपए जुटाने का है इससे पहले मुंबई की इस रियल्टी कंपनी ने मार्च, 2022 मैं आईपीओ के लिए दस्तावेजों का मसौदा दाखिल किया था सोमवार को जमा कराए गए आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी इस निर्गम के तहत 400 करोड स्पए के नए शेयर जारी करेगी इसमें बिक्री पेशकश (ओएफएस) का कोई प्रस्ताव नहीं है आईपीओ से प्राप्त राशि में से 285 करोड स्पए का इस्तेमाल कंपनी और उसकी अनुषंगियों द्वारा लिए गए कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा