IPOs of 5 companies will come this week

Tuesday 12th December, 2023

Article Details
  • View Image
  • View PDF
  • View Text

इस हफ्ते आएंगे 5 कंपनियों के ॥?0 नई दिल्‍ली (भाषा) इंडिया शेल्टर फाइनेंस और डोम्स इंडस्ट्रीज समेत कुल पांच कंपनियां इस सप्ताह अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्मम (आईपीओ) लाएंगी जिन तीन अन्य कंपनियों के आईपीओ इस सप्ताह खुलेंगे उनमें आईनॉक्स ग्रुप की इकाई आईनॉक्स इंडिया, जयपुर की खुदरा आभूषण कंपनी मोतीसंस ज्वेलर्स और मुंबई की सूरज एस्टेट डेवलपर्स है संयुक्त रूप से इन कंपनियों के आईपीओ से कुल 4,200 करोड़ रुपये की राशि जुटाई जा सकेगी पिछले महीने 10 कंपनियों का आईपीओ सफलतापूर्वक पूरे हुए है पिछले महीने आईपीओ लाने वाली कंपनियों में टाटा टेक्नोलॉजीज भी थी यह लगभग दो दशक में टाय समूह की ओर से आईपीओ लाने वाली पहली कंपनी थी इससे पहले 2004 में समूह की टाय कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का आईपीओ आया था भारतीय आईपीओ बाजार में चालू वित्त वर्ष में नवंबर तक 44 से ज्यादा निर्गम लाए गए है, जिनके माध्यम से लगभग 35,000 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं आनंद राठी एडवाइजर्स के निदेशक और "इन्वेस्टमेंट बैकिंग' खंड के प्रमुख-ईसीएम वी प्रशांत राव ने आईपीओ बाजार में पिछले कुछ सप्ताह में बढ़ती गतिविधियों के लिए कई कारकों को वजह बताया आवास वित्त कंपनी इंडिया शेल्टर और पेंसिल निर्माता डोम्स इंडस्ट्रीज के आईपीओ 13 से 15 दिसंबर तक निवेशकों के लिए खुलेंगे आईनॉक्स इंडिया का आईपीओ 14 दिसंबर से खुलकर 18 दिसंबर को बंद होगा इसके अलावा, मोतीसंस ज्वेलर्स और सूरज एस्टेट डेवलपर्स के आईपीओ 18 दिसंबर को खुलकर 20 दिसंबर को बंद होंगे