इस सप्ताह पांच कंपनियों के आईपीओ आएंगे नयी दिल्ली: इंडिया शेल्टर फाइनेंस और डोम्स इंडस्ट्रीज समेत कुल पांच कंपनियां इस सप्ताह अपना आईपीओ लाएंगी जिन तीन अन्य कंपनियों के आईपीओ इस सप्ताह खुलेंगे उनमें आईनॉक्स ग्रुप की इकाई आईनॉक्स इंडिया, जयपुर की खुदरा आभूषण कंपनी मोतीसंस ज्वेलर्स और मुंबई की सूरज एस्टेट डेवलपर्स हैं संयुक्त रूप से इन कंपनियों के आईपीओ से कुल 4,200 करोड़ रुपये की राशि जुटाई जा सकेगी पिछले महीने 10 कंपनियों का आईपीओ सफलतापूर्वक पूरे हुए हैं पिछले महीने आईपीओ लाने वाली कंपनियों में टाटा टेक्नोलॉजीज भी थी यह लगभग दो दशक में टाटा समूह की ओर से आईपीओ लाने वाली पहली कंपनी थी इससे पहले 2004 में समूह की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का आईपीओ आया थाभारतीय आईपीओ बाजार में चालू वित्त वर्ष में नवंबर तक 44 से ज्यादा निर्गम लाए गए हैं, जिनके माध्यम से लगभग 35,000 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं