Suraj Estate Developers price range Rs 340-360 per share

Thursday 14th December, 2023

Article Details
  • View Image
  • View PDF
  • View Text

सूरज एस्टेट डेवलपर्स का मूल्य दायरा 340-360 रुपये प्रति शेयर सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम ( आईपीओ ) के लिए प्रति शेयर 340 से 360 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है मुंबई स्थित कंपनी का आईपीओ 18 दिसंबर को खुलेगा और 20 दिसंबर को बंद होगा कंपनी का आईपी ओ पूरी तरह से 400 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर का है इसमें कोई बिक्री पेशकश ( ओएफएस ) नहीं है आईपी ओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों एकॉर्ड एस्टेट्स तथा आइकॉनिक प्रॉपर्टी डेवलपर्स द्वारा लिए गए ऋण के भुगतान और भूमि अधिग्रहण के लिए किया जाएगा इसके अलावा एक हिस्से का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट कार्यों के लिए भी किया जाएगा भाषा