अगले हफ्ते आ रहे 11 आईपी ओ, शेयर मार्केट में होगा 000 करोड़ रुपये का बड़ा खेल, तैयार रखिए अपना पैसा नई दिल्ली, 16... दिसंबर ( एजेंसियां ) शेयर बाजार में इस साल विभिन्न कंपनियों के आईपीओ ने धूम मचाई हुई है इन आईपीओ मर आर्थिक प्रगति के अच्छे आंकड़ों पर सवार होकर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 71 हजार और एनएसई का निफ्टी 21 हजार के आंकड़े को पार कर चुका है अगले हफ्ते 11 कंपनियां शेयर बाजार में उतरने वाली हैं इनमें से 7 मनबोर्ड कंपनियां हैं इनके आईपीओ का साइज 3910 करोड़ रुपये होगा इसके अलावा चार एसएमई भी मार्केट में 135 करोड़ रुपये के आईपीओ अ.. कि लाएंगी आइए एक नजर इन कंपनियों के आईपीओ पर डाल लेते हैं विशेषज्ञों ने अनुमान जताया है कि इन सभी आईपीओ को बाजार से अच्छा रिस्पॉंस मिल सकता है अगले साल भी आईपीओ के जरिए पैसा जुटाने की प्रक्रिया जारी रहेगी सेबी के पास लगभग 65 आईपीओ प्रस्ताव आ चुके हैं इनमें से 25 को बाजार नियामक सेबी की मंजूरी भी मिल चुकी है आईपीओ में मिल रहा मुनाफा और कंपनियों द्वारा उचित कीमत रखने की वजह से निवेशकों में इन्हें लेकर अच्छा उत्साह देखा जा रहा हैमनबोर्ड आईपीओ में मुथूट माइक्रोफिन, मोतीसंस ज्वेलर्स, सूरज एस्टेट ज्वेलर्स, हैप्पी फोर्जिग्स, . आरबीजेड ज्वेलर्स, क्रेडो ब्रांड्स और आजाद इंजीनियरिंग अगले हफ्ते अपना आईपी ओ लाएंगे उधर, एसएमई सेगमेंट में सहारा मेरीटाइम, इलेक्ट्रो फोर्स, शांति स्पिनटेक्स और ट्राईडेंट टेकलैब्स बाजार में उतरने वाले हैं... मुथूट माइक्रोफिन का आईपीओ 18 से 20 दिसंबर तक खुला रहेगा कंपनी का आईपीओ 960 करोड़ रुपये का होगा कंपनी ने इश्यू के लिए 277 से 291 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है पिछले छह महीने में कंपनी का रेवेन्यू 72 फीसदी और मुनाफा 205 करोड़ रुपये हो चुका है अगला नाम सूरज एस्टेट डेवलपर्स का है उनका 400 करोड़ रुपये का आईपीओ 18 से 20 दिसंबर के बीच खुलेगा कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 32.06 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है इसी तारीख को मोतीसंस ज्वेलर्स भी अपना आईपीओ लेकर आएंगे इस आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में सबसे ज्यादा उत्साह है इसका इश्यू प्राइस 55 रुपये है हालांकि, ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 100 रुपये पर चल रहा है हैप्पी फोर्जिग्स का आईपीओ 19 दिसंबर को खुलेगा हु