सेंसेक्स 168 अंक गिरकर बंद महानगर नेटवर्क मुंबई शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट देखने को मिली है सेंसेक्स 168 अंक की गिरावट के साथ 71,315 के लेवल पर बंद हुआ वहीं निफ्टी में भी 38 पॉइंट की गिरावट रही ये 21,418 के स्तर पर क्लोज हुआ 1१९10 के शेयर में आज 93.20 रुपए (11.94%, ) की तेजी देखने को मिली है और ये 874.05 रुपए पर बंद हुआ सेंसेक्स के 30 शायरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी देखने को मिली है आज फार्मा, मेटल और इंफ्रा शेयरों में तेजी रही वहीं रियल्टी, बैंकिंग, 71' और 100 इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे कमजोर होकर 83.06 रुपए पर बंद हुआ सोमवार को तीन ॥?० खुले आज शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए तीन इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी 100 ओपन हां गए हैं इसमें मुथट माइक्रोफिन लिमिटेड, . मोतीसंस . ज्वेलर्स लिमिटेड और सुरज एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड शामिल हैं वहीं आईनॉक्स इंडिया लिमिटेड के 100 में निवेश का आज आखिरी दिन है, यह इश्यू 14 दिसंबर को ओपन हुआ था