3 days and 10 companies, take heart, a storm of money is coming.

Tuesday 26th December, 2023

Article Details
  • View Image
  • View PDF
  • View Text

3 दिन और 10 कंपनियां, दिल थामकर बैठिये, आने वाला है पैसों का तूफान नई दिल्‍ली, 25 दिसंबर (एजेंसियां ) 125 दिसंबर क्रिसमस का दिन है कारोबार दिन के लिहाज से सिर्फ 4 दिन की बचे हैं उसमें से भी सिर्फ 3 दिन आपको दिल थाम कर बैठना होगा इन तीन दिनों में पैसों का तूफान आने वाला है जी हां, 26, 27 और 28 दिसंबर को 1, 2, 5 या 7 नहीं बल्कि 10 कंपनियां शेयर बाजार में डेब्यू करने वाली हैं जो अपने साथ पैसों की सुनामी लेकर आएंगी जिसमें निवशक पैसों में डूब जाएंगे साल खत्म होते-होते ऐसे जश्न में होंगे, जिसमें सिर्फ पैसा ही दिखाई देगा और दिखाई देगा साल 2024 में उज्ज्वल भविष्य तो आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इन तीन दिनों में कौन सी 10 कंपनियां शेयर बाजार में डेब्यू करने वाली हैं, जो अपने साथ पैसों का तूफान लेकर आएंगी इन 10 कंपनियों के साथ आएगा पैसों कातुफान सहारा : कंपनी के आईपीओ को 21.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है रिटेल पोर्शन के लिए 14,657,600 मिली वहीं एनआईआई के लिए 3,664,000 और क्यूआईबी के लिए 6,400 बिड मिली हैं इसका मतलब है कि 849,600 शेयरों लिए 1.83 करोड़ बिड मिली है कंपनी की लिस्टिंग 26 दिसंबर को होगी सूरज एस्टेट डेवलपर्स : कंपनी ने अपनी शुरुआती हिस्सेदारी सेल से लगभग 400 करोड़ रुपए जुटाए, जिसे बिड प्रोसेस में कुल मिलाकर 15.59 गुना सब्सक्राइब किया गया कंपनी का इश्यू प्राइस 340 रुपए से 360 रुपए था और लॉट साइज 41 शेयरों का था कंपनी की लिस्टिंग डेट 26 दिसंबर रखी गई है मोतीसंस ज्वेलर्स : मोटिसंस ज्वैलर्स का आईपी ओ 18 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच खुला था आईपीओ का लॉट साइज 250 शेयरों का था और इश्यू प्राइस 55 रुपए रखा गया कंपनी ने इस आईपीओ से 151 करोड़ रुपए जुटाए हैं इसे 159.61 गुना सब्सक्राइब किया गया है कंपनी की लिस्टिंग 26 दिसंबर को होगी मुथूट माइक्रोफिन : कंपनी का आईपीओ 18 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच आया था और इसका लॉट साइज 51 शेयरों का था कंपनी ने अपने आईपीओ से 960 करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाए हैं