आगाज पर मोतीसंस ज्वैलर्स का शेयर 88 फीसदी चढ़ा मोतीसंस ज्वैलर्स का शेयर मंगलवार को अपने निर्गम मूल्य 55 रुपये के मुकाबले 88 फीसदी से अधिक चढ़कर बंद हुआ बीएसई पर कंपनी के शेयर की शुरुआत निर्गम मूल्य से 88.90 फीसदी की बढ़त के साथ 103.90 रुपये पर हुई बाद में यह 98.34 फीसदी बढ़कर 109.09 रुपये पर पहुंच , गया अंत में यह 83.96 फीसदी की ' बढ़त के साथ 101.18 रुपये पर बंद हुआ एनएसई पर कंपनी का शेयर 98.18 फीसदी की उछाल के साथ 109 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ कारोबार के अंत में यह 88.27 फीसदी की बढ़त के साथ 103.55 रुपये पर बंद हुआ कंपनी का बाजार मूल्यांकन 996.08 करोड़ रुपये रहा सुथूट माइक्रोफिन का शेयर 9 ट्रटा मुथूट समूह की सृक्ष्म-वित्त इकाई मुथूट माइक्रोफिन के शेयर की मंगलवार को बाजार में खराब शुरुआत हुई और यह निर्गम मूल्य 291 रुपये के मुकाबले करीब 9 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ बीएसई पर कंपनी के शेयर ने निर्गम मूल्य से 4.46 फीसदी की गिरावट के साथ 278 रुपये पर शुरुआत की बाद में यह 8.83 फीसदी गिरकर 265.30 रुपये पर आ गया अंत में यह 8.52 फीसदी की गिरावट के साथ 266.20 रुपये पर बंद हुआ एनएसई पर कंपनी के शेयर 5.39 फीसदी की गिरावट के साथ 275.30 रुपये पर सूचीबद्ध हुए अंत में यह 8.60 फीसदी की गिरावट के साथ 265.95 रुपये पर बंद हुआ कंपनी का बाजार मूल्यांकन 4,538.50 करोड़ रुपये रहा मुधूट माइक्रोफिन के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम ( आईपीओ ) को निर्गम के आखिरी दिन बुधवार को 11.52 गुना आवेदन मिले थे सुरज एस्टेट डेवलपर्स का पहले दिन टूटा सूरज एस्टेट डेवलपर्स का शेयर मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद निर्गम मूल्य 360 रुपये के मुकाबले करीब 7 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ बीएसई पर कंपनी के शेयर ने 4.5 फीसदी की गिरावट के साथ 343.80 रुपये पर शुरुआत की बाद में यह 10 फीसदी गिरकर 323.95 रुपये पर : आ गया अंत में यह 7.13 फीसदी ; की गिरावट के साथ 334.30 रुपये पर बंद हुआ एनएसई पर कंपनी का : शेयर 5.88 फीसदी की गिरावट के साथ 340 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ कारोबार के अंत में यह 6.97 फीसदी गिरकर 334.90 रुपये पर बंद हुआ बीएसई पर कंपनी का बाजार सु न 1,482.99 : करोड़ रहा सूरज एस्टेट : डेवलपर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ ) को बोली के अंतिम दिन बुधवार को 15.65 : गुना आवेदन मिले थे ं एसबीआई ने 'मुथूट फिनकॉर्प : के एनसीडी भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने : मुथूट फिनकॉर्प की ओर से जारी : 200 करोड़ रुपये के गैर परिवर्तनीय : ऋणपत्र (एनसीडी ) खरीद लिए हैं : मुथूट पप्पचन समूह की प्रमुख कंपनी की ओर से जारी बयान के : अनुसार, बॉन्ड की परिपक्वता अवधि पांच साल है और छमाही : आधार पर ब्याज दिया जाएगा : हालांकि, कंपनी ने निर्गम की कीमत : का खुलासा नहीं किया भाषा :