Concept BIU -

Share Market : साल के आखिरी में IT Sector के लुढ़के शेयर, सेंसेक्स और निफ्टी की धीमी शुरुआत

Article Details

Share Market Opening: क्रिसमस की छुट्टी के बाद भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) साल के आखिरी कारोबारी हफ्ते में मिले-जुले रुख के साथ खुले हैं। BSE का सेंसेक्स और एनएसई (Sensex and NSE) का निफ्टी पर भी सधी हुई शुरुआत हुई है। आइए जानें इसके बारे में विस्तार से | Dec 26, 2023, 13:16 IST HBN News Hindi (ब्यूरो) : मिडकैप और स्माल कैप स्टॉक्स (Midcap and small cap stocks) में भी तेजी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिजनी (Reliance Industries and Walt Disney) के बीच मर्जर की खबरों से कंपनी के शेयर भी उछलकर 2,590।65 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। निफ्टी में 15।50 पॉइंट की उछाल आई और यह 21,364।90 पॉइंट पर पहुंच गया। सेंसेक्स भी 17।32 पॉइंट बढ़कर शुरुआती कारोबार में 71,124।28 पर खुला। शुरुआती कारोबार में आईटी सेक्टर के स्टॉक्स (IT sector stocks) को छोड़ सभी सेक्टर के शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। आईटी कंपनियों के गिरे शेयर गिरावट वाले शेयरों में इंफोसिस के साथ विप्रो (Wipro with Infosys), टेक महिंद्रा, टीसीएस और एचसीएल टेक्नोलॉजीस (TCS and HCL Technologies) शामिल हैं। इंफोसिस की 1।5 अरब डॉलर की बड़ी डील टूटने का असर उसके शेयरों पर भी पड़ा है। शुरूआती कारोबार में उसके शेयर 2 फीसदी नीचे चले गए हैं। निफ्टी पर यूपीएल, टाटा स्टील, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products), एनटीपीसी और ब्रिटानिया (NTPC and Britannia) जैसे शेयरों में शुरुआती उछाल आया है। शेयर बाजार में आईपीओ की कमजोर लिस्टिंग शेयर बाजार ( stock market) में मंगलवार को तीन बड़े आईपीओ (IPO)आए। मगर इनमें से दो निराश करके गए। सूरज एस्टेट डेवलपर्स और मुथूट माइक्रोफिन (Suraj Estate Developers and Muthoot Microfin) निवेशकों को उम्मीद के मुताबिक, लाभ नहीं दे पाए। इनकी लिस्टिंग लगभग 5 फीसदी डिस्काउंट (discount) पर हुई। पेटीएम के भी लुढ़के शेयर सोमवार को यह जानकारी सामने आई थी कि कंपनी ने अपने 1000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। फिनटेक कंपनी (fintech company) से कर्चारियों की छंटनी की खबर बाहर आने के चलते मंगलवार को कंपनी के शेयर भी लुढ़के हैं।