Concept BIU -

सूरज एस्टेट व मुथूट माइक्रोफिन आईपीओ में भारी घाटा, मोतीसंस में दोगुना लाभ

Article Details

मुंबई- मंगलवार को चार कंपनियों के आईपीओ लिस्ट हुए। इनमें से एक कंपनी ने निवेशकों का पैसा एक दिन में ही दूना कर दिया। लेकिन तीन शेयरों ने निवेशकों के आंसू निकाल दिए। निवेशकों को फायदा देने वाला शेयर मोतीसंस ज्वेलर्स का रहा। घाटे वाले आईपीओ में मुथूट माइक्रोफिन, सूरज एस्टेट डेवलपर्स और सहारा मेरीटाइम रहे।